
भास्कर ब्यूरो
- आज होना था मुंडन, उससे पहले हो गया हादसा
Fatehpur : औंग थाना क्षेत्र के सगुनापुर गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के दरवाजे के सामने बने पानी भरे गड्ढे में गिरकर 3 साल के मासूम सचिन की मौत हो गई। बता दें कि मासूम बच्चे का माता-पिता कल उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में बेटे का मुंडन संस्कार कराने वाले थे। इसके लिए परिवार के लोग आज मंदिर में घंटा चढ़ाने जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया।
बताते हैं कि सचिन घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह दरवाजे के सामने भरे पानी के गड्ढे में जा गिरा। घर पर उसकी 9 साल की बड़ी बहन थी, लेकिन ध्यान नहीं जा सका। जब माता-पिता लौटे तो बेटे की तलाश शुरू हुई। गड्ढे के पास पैरों के निशान देखकर लोगों ने अंदर झांका तो बच्चा डूबा पड़ा मिला। बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना पर थाना पुलिस, नायब तहसीलदार रचना यादव, कानूनगो भोलाराम और लेखपाल पवन कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पूर्व प्रधान सूरजपाल यादव ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजवाया। मृतक सचिन के पिता पुत्ती मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है। अब तक पक्का मकान भी नसीब नहीं हो पाया। छप्पर के नीचे परिवार का गुजर-बसर होता है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।