भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अलग अलग सड़क हादसों में तीन की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। मलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक्की गांव ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन बाइक सवारों को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राजेन्द्र का 25 वर्षीय पुत्र हरीशंकर व गांव निवासी इंद्रपाल का 27 वर्षीय पुत्र राजू बाइक पर सवार होकर बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव गए थे। वहां से वापस घर लौटते समय मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया। एंबुलेंस घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में दोनों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवारीजनों में कोहराम मच गया। उधर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुनीर मवइया गाँव निवासी ज्ञानवती पत्नी रामविलास (55) वर्षीय पुत्री के साथ साइकिल से मुरादीपुर गांव रिश्तेदारी में गई थी जहां से दोनों माँ बेटी साइकिल से बीती देर शाम घर लौट रही थी। तभी जैसे ही साइकिल सवार माँ बेटी मवइया गांव स्थित मंदिर के पास पहुंची पीछे से आ रहे ओवर लोड ट्रैक्टर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप साइकिल में पीछे बैठी महिला ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गई। जिसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी बेटी सड़क के दूसरी ओर गिरने से मामूली रूप से घायल हो गई।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के स्वजनों को घटना के बावत सूचित कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल बेटी को आनन फानन उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरो ने घायल बेटी की मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को घटना स्थल पर ही छोड़कर मौके से फरार हो गया।
इसी तरह कार की टक्कर से पीरनपुर मोहल्ले में चार लोग घायल हो गए जिनमे एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मुहल्ले में एक तेज रफ्तार टाटा टियागो कार ने रोडवेज बस स्टॉप से सवारी लेकर आ रहे ई-रिक्शे में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ई-रिक्शे में सवार राधानगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी मदनपाल का 34 वर्षीय पुत्र विक्रम सिंह, सदर कोतवाली क्षेत्र के रेल बाजार मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय साहिल, 25 वर्षीय सुमित और राधानगर मोहल्ला निवासी दवा कम्पनी में एमआर 28 वर्षीय अभिषेक घायल हो गए। जिनको स्थानियों ने एंबुलेंस व पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने चार पहिया वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों के जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल विक्रम सिंह की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर अन्य घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।