Fatehpur : TET अनिवार्यता को लेकर हजारों शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

भास्कर ब्यूरो

  • राहत भरी खबर आई सामने, सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका के लिए किया निर्देशित

Fatehpur : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले फतेहपुर सहित कई जिलों में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। एक ओर फतेहपुर के हजारों शिक्षक कलेक्ट्रेट परिसर में TET की अनिवार्यता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, तो दूसरी ओर राजधानी लखनऊ से शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि TET अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दायर की जाए।

बता दें कि कलेक्ट्रेट परिसर में जुटे शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि वर्षों से कार्यरत शिक्षकों पर TET लागू करना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से सौंपा, जिसके साथ शिक्षक नियमावली को भी संलग्न किया। प्रदर्शन में राजेंद्र सिंह, विनोद श्रीवास्तव, आलोक शुक्ल, विजय त्रिपाठी, अनुपम अवस्थी, जीतेन्द्र वर्मा, अमित त्रिवेदी, दिनेश सिंह, शिव प्रकाश गौतम, शैलेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अनुराग मिश्र, हर्षवर्धन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राम बहादुर, अखिलेश त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, बलराम सिंह, लाल देवेंद्र प्रताप सिंह समेत हजारों शिक्षक शामिल रहे। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि बिना TET के कार्यरत शिक्षकों की योग्यता को नकारा नहीं जा सकता और उनके वर्षों की सेवा को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। सरकार के इस फैसले से शिक्षकों में नई उम्मीद जगी है। प्रदर्शनकारियों ने भी इसे अपनी लड़ाई में सकारात्मक संकेत माना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें