Fatehpur : डीएम बंगले के बगल में तीसरी चोरी, कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल

Fatehpur : कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नज़र आ रही है। हालात यह हैं कि डीएम आवास और बीजेपी जिलाध्यक्ष के बंगले के बगल में महज़ एक महीने के भीतर तीसरी चोरी हो चुकी है। यह फूलबाग मोहल्ला है, जहाँ कमिश्नर, वरिष्ठ IPS, वरिष्ठ PCS, प्रेस एसोसिएशन अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार और कई प्रमुख अधिकारियों के आवास भी स्थित हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित इसी फूलबाग मोहल्ले में बीजेपी अध्यक्ष मुखलाल पाल के घर के सामने स्थित पत्रकार हिमांशु सिंह के घर का बीती रात ताला टूटा। गनीमत रही कि एक चोर को पत्रकारों के प्रयास से पकड़ लिया गया। हैरानी की बात यह रही कि रात लगभग 12 बजे सदर कोतवाल और कोतवाली के सीयूजी फोन तक नहीं उठाए गए। देर रात सीओ सिटी गौरव शर्मा को जानकारी होने और उनके हस्तक्षेप पर पुलिस मौके पर पहुँची। चौकी इंचार्ज कचहरी भी नींद में डूबे रहे और 112 व कोतवाली पुलिस के पहुँचने के बाद ही मौके पर पहुँचे, जिन्होंने चोर को पकड़कर कोतवाली ले जाया।

यही नहीं, कुछ ही दिन पहले अमरजेई मोहल्ले में दिनदहाड़े आशा सिंह के परिवार को बंधक बनाकर लूट और गोलीकांड की गुत्थी भी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है। सवाल उठ रहा है कि जब वीवीआईपी इलाके तक में लोग असुरक्षित हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कौन करेगा? क्या फतेहपुर की कानून व्यवस्था वाकई भगवान भरोसे छोड़ दी गई है?

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें