
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बनाया।
बता दें कि बीती रात गुगौली गांव निवासी फौजी अमरपाल सिंह के घर में चोर घुसे, जहां से नकदी समेत करीब पांच लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए, जबकि दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास असफल रहा। बताते हैं कि चोर मकान के पीछे की दीवार फांदकर छत पर पहुंचे। प्रथम तल के एक कमरे में अमरपाल सिंह की पत्नी सुनीता सो रही थीं।
चोरों ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी और सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर दाखिल हो गए। अंदर रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 50 हजार रुपये नकद और करीब चार लाख रुपये कीमत के जेवरात उठा ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसी गांव के पवन सिंह और शिवप्रताप सिंह के घरों में भी चोरों ने हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन आहट होने पर घरवालों के जाग जाने से चोर भाग निकले। पुलिस की निष्क्रियता से लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़े : ग्रीनलैंड की चाहत में डोनाल्ड ट्रंप ने 8 देशों पर लगाया 10% टैरिफ, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका की बढ़ाएगा मुश्किलें











