फतेहपुर: नहर विभाग के एसडीओ के घर लाखों की चोरी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । असोथर कस्बे के मिश्राना मोहल्ले में नहर विभाग के एसडीओ के घर बुधवार की रात घुसे चोरों ने लाखों के आभूषण पार कर दिए जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल 112 को रात्रि में ही दे दी। सूचना पर मौके पर आई डायल 112 पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। बता दें कि ठंडक बढ़ने के कारण लोग रात गहराने के साथ ही रजाई-कंबल में दुबक कर सोने लगे हैं। इसका फायदा चोर बदमाश उठा रहें हैं। बुधवार की रात्रि लखनऊ में कार्यरत एसडीओ विवेक त्रिपाठी के घर पर उनकी सेवानिवृत्त अध्यापिका मां, पिता प्रेमनारायण तिवारी व नवविवाहित बहन अर्चना मौजूद थी।

रोजाना की भांति सभी खाना खाने के बाद रात्रि को सोये हुए थे तभी घर की छत से दाखिल हुए चोर धावा बोलकर नवविवाहित बहन के जेवरात व नकदी उठा ले गए। पीड़ित परिवार ने डायल 112 को चोरी की जानकारी मिलते ही सूचना दे दी। सुबह असोथर थाने पहुंचकर पीड़ित ने चोरी की वारदात की तहरीर दी। लोगो ने बताया कि इसी मोहल्ले में स्थित अश्वत्थामा मंदिर से 2 माह पूर्व 10 घंटों की चोरी हुई थी, जिसका खुलासा अभी तक थाना पुलिस नहीं कर पाई है।

जबकि इसी मोहल्ले के चुन्नू अवस्थी के घर पर भी चोरी हुई थी जिसमें चोरों ने एक मोबाइल सहित 5500 की नगदी उड़ाई थी। घटना के बाबत असोथर थानाध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया कि पीड़ित प्रेम नारायण तिवारी के घर में हुई चोरी की तहरीर मिली है। मुकदमा लिखकर चोरों की धरपकड़ की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई