Fatehpur : चौकी के सामने दिनदहाड़े चोरी, इलेक्ट्रॉनिक दुकान से चुरा लिए उपकरण, वारदात CCTV में कैद

Fatehpur : फतेहपुर के बिंदकी में कल्याणपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला चौडगरा चौकी के सामने स्थित अर्नव इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है, जहां अज्ञात चोर ने दुकान से मिक्सी चोरी कर ली।

हैरानी की बात यह है कि चोरी की यह घटना चौकी से महज 5 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई, जिससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में अज्ञात चोर चोरी करते साफ नजर आ रहा है, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस अब तक चोर की पहचान और गिरफ्तारी नहीं कर सकी है।

इसी तरह क्षेत्र में बीएसएफ जवान के घर, आटा चक्की, कोरसम समेत लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन कल्याणपुर पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों और आम लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें