
खागा, फतेहपुर । हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हत्यारों द्वारा अंजाम दिए गए बहुचर्चित ट्रिपल हत्याकाण्ड के पांचवे फरार आरोपी ज्ञान उर्फ विपुल सिंह पुत्र सुरेश भदौरिया निवासी ग्राम अखरी को थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज वरिष्ठ उपनिरीक्षक विद्या प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक रवींद्र कुमार ने अपने हमराहियों के साथ बसंतपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने आलाकत्ल एक देशी तमंचा मय दो अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस व 300 रुपये की नगदी भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गये अभियुक्त को पुलिस ने सुसंगत धाराओ में न्यायालय पेशी के बाद न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था।
मालूम हो कि बीते दो दिन पूर्व की सुबह मामूली कहासुनी के दौरान आरोपी ने अपने पिता सुरेश, भाई पीयूष सिंह, भूपेंद्र सिंह, सज्जन सिंह व विवेक के साथ एकराय होकर गांव के ही वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि व किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू समेत उसके छोटे भाई अनूप सिंह व बेटे अभय प्रताप सिंह को मामूली कहासुनी को लेकर उपजे विवाद के दौरान चुनावी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भून सभी की नृशंस हत्या कर दिया था।
पुलिस ने हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर पूर्व प्रधान सुरेश, समेत पीयूष, भूपेंद्र व सज्जन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि गिरफ्तार नामजद आरोपी अभियुक्त ज्ञान उर्फ विपुल व विवेक समेत दो लोग फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी थी, पुलिस फरार छठवे आरोपी विवेक की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।









