फतेहपुर : लिंक मार्ग की हालत बदतर, आये दिन चुटहिल होते राहगीर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद विकास खण्ड देवमई के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोड़ा जहानाबाद से होते हुए मंगलपुर टकौली तक जाने वाले लगभग 4 किलोमीटर लंबे लिंक मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग एक दशक पूर्व कराया गया था। मार्ग बनने के बाद वर्ष 2023 में पैचिंग कार्य के नाम पर कार्यदाई संस्था द्वारा खानापूरी कर मार्ग के गड्ढों को मिट्टी से पूर दिया गया जिसकी पोल बरसात के पहले पानी ने ही खोल दी।

मार्ग पर छोटे बड़े गड्ढों एवं उखड़ी गिट्टी के चलते लोगों को आवागमन की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। गौरतलब बात यह है कि उक्त मार्ग से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन गांव में निवास कर रहे लोगों को सरकारी अस्पताल, मंडी समिति, बिजली घर, बाजार आदि दैनिक कार्यों से जहानाबाद आना एवं जाना पड़ता है मार्ग के मरम्मती करण हेतु गांव वालों ने कई बार जहानाबाद विधायक से गुहार लगाई लेकिन समस्या जस की तस बरकरार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें