
फतेहपुर : मलवा थाने में जमीन विवाद के मामले में अधिवक्ता से अभद्रता और धमकी देने के आरोपी इंटेलिजेंस प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
शनिवार को पीड़ित अधिवक्ता आदित्य शर्मा ने बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सचिव तथा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रशांत सिंह अटल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता आदित्य शर्मा ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गौरतलब है कि मलवा थाना क्षेत्र में एक जमीन पर कब्जा कराने को लेकर पहुंचे इंस्पेक्टर पर एक अधिवक्ता और भाजपा नेता से अभद्रता एवं धमकी देने का आरोप है।
इस प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, पूर्व महामंत्री विजय सिंह, आलोक शर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, वेद तिवारी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे और विरोध जताया।
मामले के संबंध में सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि संबंधित पक्षों के बयान लिए जा चुके हैं और रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भेजी गई है।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/