Fatehpur : मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की दर्दनाक मौत

भास्कर ब्यूरो

  • अवैध खनन की वजह से बन गया था टीला !
  • खनिज विभाग और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है अवैध खनन !

Fatehpur : त्यौहार में घर लीपने के लिए मिट्टी लेने गई किशोरी के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी का टीला ढहने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि रचना (16) पुत्री नंदलाल राजपूत निवासी दूधीकगार मजरे मवइया घर की लिपाई के लिए गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिट्टी लेने गई थी। इसी दौरान अचानक मिट्टी का बड़ा टीला भरभराकर गिर गया, जिससे रचना उसकी चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और नजदीकी पीएचसी गोपालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां लंबे समय से अवैध मिट्टी खनन का खेल चल रहा है।

बताते हैं कि हाल ही में मवइया क्षेत्र से एक जेसीबी और दो डंपर पकड़े गए थे, लेकिन खनिज विभाग द्वारा कोई पैमाइश या ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभाग की लापरवाही और खनन माफियाओं की बेखौफ गतिविधियों के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें