Fatehpur : 8 लाख की सुपारी देकर सौतेले भाई ने कराई हत्या

  • पुलिस ने व्यापारी की हत्या का किया सनसनीखेज खुलासा

Fatehpur : जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा चांदपुर पुलिस ने कर दिया है। प्रॉपर्टी के लालच में सौतेले भाई ने अपने ही भाई की हत्या करने के लिए आठ लाख रुपये की सुपारी दी थी। सुपारी किलरों ने लोहे की रॉड और पिस्टल से पीट-पीटकर वारदात को अंजाम दिया।

बता दें कि 28 सितम्बर की सुबह चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग मार्ग किनारे अमित कुमार उर्फ ललित 40 पुत्र अशोक कुमार का खून से लथपथ शव मिला था। पुलिस ने जब जांच की कड़ियां जोड़ीं तो चौंकाने वाला सच सामने आया। सौतेले भाई सचिन उर्फ गोलू ने संपत्ति हड़पने की नीयत से शिवा पुत्र स्व. अजय, सत्येंद्र उर्फ शानू पुत्र रजयपाल और खागल पुत्र कमलेश निवासी खदरा को सुपारी दी थी।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और लोहे की रॉड बरामद कर ली है, जबकि दो अन्य आरोपी हनी और शनी की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि हत्या से एक दिन पहले भी इन आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे।

एसपी अनूप सिंह ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी। प्रॉपर्टी विवाद के चलते सौतेले भाई ने खून का रिश्ता ही खत्म कर दिया। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें