
फतेहपुर। थरियांव तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबू कल्याण सिंह की प्रतिमा का पुनर्स्थापना किया गया। मुख्य अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि बाबूजी हमेशा संगठन और कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेहिल भाव रखते थे। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग पीडीए-पीडिए का राग अलापते हैं, वह बाबूजी की अंतिम विदाई में क्यों नहीं पहुंचे।
प्रकाश पाल ने कहा कि बाबूजी के विचारों को मानने वालों का संकल्प है कि समाज में जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को सत्ता की चाभी नहीं दी जाएगी। प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने बाबूजी को जीवन का आदर्श, धैर्य का पाठ और धर्मपथ पर अडिग रहने का प्रतीक बताया। जिलाध्यक्ष अन्नू श्रीवास्तव ने कहा कि बाबूजी के जीवन से हमने पद गौण और कर्तव्य सर्वोपरि होने का पाठ सीखा।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने बाबूजी को युग, विचार और अमिट धरोहर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अधिवक्ता माताबदल सिंह लोधी ने की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री पवन प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष मुखलाल पाल, मनोज शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, माता बदल लोधी, जितेंद्र लोधी, रवींद्र पाल सिंह, अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, प्रवीण सिंह, स्वरूप राज सिंह जूली, सुशीला मौर्या, मंजू शुक्ला, बच्चा तिवारी, पंकज त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, नितिन सिंह, शिवपूजन तिवारी, अजय सिंह रिंकू लोहारी, विवेक श्रीवास्तव धीरू, आचार्य कमलेश योगी, राजेश सिंह जनसेवक, बृजेश लोधी, अभिषेक शुक्ला, कमल लोधी, धनंजय द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : UP Board Exams : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू, असल परीक्षा की तैयारी परखेंगे छात्र













