
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह का सोमवार को शासन ने तबादला कर दिया। उन्हें एटा का एसएसपी बनाया गया है। जबकि एटा एसएसपी रहे उदयशंकर सिंह को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। गौरतलब हो कि एसपी राजेश कुमार सिंह की तैनाती बतौर पुलिस अधीक्षक जिले में जुलाई माह वर्ष 2021 में हुई थी जहां वे दो वर्ष तक बतौर एसपी तैनात रहे।
कई बड़े मामलो में वह चर्चा में भी रहे। हाल ही में हुए नगर पालिका के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के हारने के बाद पुलिस पर सपा प्रत्याशी का साथ देने के आरोप लगे थे। एक सपाई नेता की एसपी से करीबी पूरे कार्यकाल चर्चा का विषय बनी रही।