फतेहपुर : एसआईटी टीम ने धर्मांतरण मामले में चलाया सर्च अभियान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बुधवार को देर शाम सदर कोतवाली पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व कोतवाली में दर्ज किए गये धर्मांतरण के मामले में एसआईटी टीम के साथ अदालत से सर्च वारन्ट लेकर शहर के कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी की। छापेमारी के लिए एसपी राजेश कुमार सिंह ने 4 अलग अलग टीमें गठित की थी जिसमे प्रथम टीम के प्रभारी उपाधीक्षक सुशील कुमार दुबे व विवेचक सदर कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा को बनाया गया था। द्वितीय टीम के प्रभारी सीओ नगर वीर सिंह, तृतीय के प्रभारी सीओ थरियांव दिनेशचंद्र मिश्र, चतुर्थ टीम का प्रभारी सीओ जाफरगंज अनिल कुमार को बनाया गया था।

अलग अलग स्थानों से बरामद किए संदिग्ध दस्तावेज

सभी टीमो ने अलग अलग शहर के मिशन अस्पताल, देवीगंज स्थित चर्च, वर्ल्ड विजन संस्था समेत हरिहरगंज मुहल्ले में स्थित एक ईसाई चर्च में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टीमो ने धर्मांतरण कार्य से जुड़े पम्पलेट, सामान वितरण की सूची, डीवीडी प्लेयर, गिफ्ट पार्सल की सूची, हार्ड डिस्क, सीडी कैसेट, लैपटॉप समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अभिलेखीय दस्तावेज बरामद किये। टीम ने सभी स्थानों से धर्मांतरण कार्य से जुड़े कई अहम साक्ष्य भी जुटाया है। जिनका पुलिस टीम गहनता से परीक्षण में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें