
खागा, फतेहपुर। किशुनपुर थाना क्षेत्र के निहालपुर गांव के पास शनिवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में शटरिंग कारोबारी की मौत हो गई, जबकि मासूम बेटे-बेटी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नजानकारी के अनुसार, जिहरवा गांव निवासी 35 वर्षीय मलखान पासवान शटरिंग का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार को वह अपने तीन वर्षीय पुत्र श्रेयांश और आठ वर्षीय पुत्री अनन्या के साथ कानपुर के एलएलआर हैलेट अस्पताल में भर्ती जेठसर को देखने गए थे।
शनिवार शाम लौटते समय निहालपुर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के लोखरीपुर गांव निवासी कमलेश और महेंद्र सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मलखान के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी खागा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मलखान को मृत घोषित कर दिया और अन्य चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए, जहां चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जबकि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Chunav : NDA को लगा बड़ा झटका! लोजपा प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, अब क्या करेंगे चिराग?