
[ फाइल फोटो ]
फतेहपुर । संदिग्ध परिस्थितियों में खंदक से कोटेदार का पुलिस ने शव बरामद किया है, स्वजनों ने कोटेदार की हत्या की आशंका जाहिर की है, पुलिस म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के निरखी मजरे अलियापुर गांव के ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित एक खंदक में लगभग 40 वर्षीय युवक का शव पड़े देखा, जहां पर एक बाइक व रस्सी भी पड़ी थी, जिसकी खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई, क्षेत्र समेत इलाके में सनसनी फैल गई, लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिये।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस म्रतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किया तो म्रतक की शिनाख़्त नरेंद्र उत्तम 40 वर्षीय पुत्र स्व० रामरतन निवासी निरखी गाँव के कोटेदार के रूप में हुई। शिनाख्त के बाद पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, पुलिस को घटना स्थल के पास युवक की बाइक व एक रस्सी पड़ी मिली है। युवक के गले में रस्सी के कसने के निशान भी मिले हैं।
हालांकि युवक की मौत का कोई सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया, जबकि स्वजनों ने अज्ञात हत्यारो द्वारा युवक की हत्याकर शव को खंदक में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है, जिन्होंने युवक के बीती देर शाम घर से बाइक में सवार होकर थाना क्षेत्र के चिल्ली गांव में नौटँकी देखने जाने की बात कही है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जिसने जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह स्पष्ट होने व उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है। म्रतक अपने पीछे पत्नी सीमा, पुत्री अंशिका 13, साहिल 15 व अमित 8 वर्षीय को रोते बिलखते छोड़ गया।