Fatehpur : पंचायत भवन में AC लगाकर सो रहे सचिव, जनता परेशान

Amouli, Fatehpur : ग्राम सभाओं में बैठकों और अभिलेखों के सुरक्षित रख-रखाव के लिए बने पंचायत भवन अब अपने असली मकसद से भटक रहे हैं। कहीं ये जर्जर हालत में खड़े हैं तो कहीं इन्हें आवास का दर्जा दे दिया गया है। वहीं ग्रामीण अपने काम के लिए भटक रहे हैं।

ताज़ा मामला अमौली ब्लॉक के बेहटा खुर्द गांव का है। यहां पंचायत भवन को ग्राम प्रधान ने सचिवों के लिए आवास में तब्दील कर दिया। सचिव ब्लॉक मुख्यालय छोड़कर पंचायत भवन में सालों से डेरा जमाए हुए हैं। ग्राम प्रधान की शह पर उनके कमरों में एसी, कूलर और पंखे जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं, जबकि नियमों के मुताबिक प्रत्येक सचिव को ब्लॉक मुख्यालय पर ही आवास आवंटित है।

इस पर खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है, जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें