भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । जिले की खराब व जर्जर सड़को के पुनर्निर्माण कराये जाने को लेकर बजट पास करने को लेकर जिले की सांसद व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वित्त मंत्री प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना से भेंटकर जनपद की लगभग एक दशक से ज्यादा खराब गाजीपुर विजईपुर मार्ग के पुनर्निर्माण कराये जाने केलिए धन अवमुक्त करने का आग्रह किया।
वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी ने कहा कि उपरोक्त जर्जर मार्ग का प्राक्कलन सभी जगह से स्वीकृत होते हुए आपके मंत्रालय में स्वीकृति हेतु आ गया है। उक्त मार्ग लगभग 500 गाँवो को तहसील व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला मार्ग है। जो कि अत्यंत जर्जर अवस्था मे पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है जिसमे पैदल चलना भी दुश्वारियां पूर्ण है। उक्त जर्जर मार्ग में आये दिन कोई न कोई हादसा होना आम बात हो गई है। जिसका शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाना जनहित में लोगो की आवागमन सुगमता के लिए नितांत आवश्यक है।
इस पर वित्त मंत्री प्रदेश सरकार सुरेश खन्ना ने जिले की सांसद साध्वी को उक्त जर्जर मार्ग के पुनर्निर्माण कराये जाने के लिए शीघ्रता के साथ बजट अवमुक्त कराये जाने के लिए आश्वस्त किया। जिस पर साध्वी ने वित्तमंत्री श्री खन्ना को साभार धन्यवाद दिया। इसके उपरांत साध्वी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, प्रमुख सचिव वित्त समेत प्रदेश स्तर के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ गेस्ट हाउस लखनऊ में बैठक की। बैठक में जनपद के सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए स्वीकृत सभी मार्गो में शीघ्रता के साथ पुनर्निर्माण कार्य शुरू व पूरा कराये जाने के निर्देश दिये।