
- फतेहपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या से उबल पड़े अधिवक्ता
- हजारों वकील सड़कों पर उतरे, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
Fatehpur : फतेहपुर जनपद में कानून व्यवस्था पूरी तरह सवालों के घेरे में आ गई है। एक सप्ताह के भीतर पांच हत्याओं से पहले ही सहमे जिले में अब वरिष्ठ अधिवक्ता व अरबपति जयराज मान सिंह की नृशंस हत्या ने आग में घी डाल दिया है।
हाई प्रोफाइल मर्डर से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में अधिवक्ता कचहरी से जुलूस के रूप में निकले और पटेल नगर चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान “कप्तान हटाओ, जिला बचाओ” के नारे गूंजते रहे।
अधिवक्ताओं का आरोप है कि जिले में अपराध रोकने में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। आए दिन हत्या, लूट और चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन अपराध रोकने के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं। जयराज मान सिंह की हत्या ने अधिवक्ता समाज को झकझोर कर रख दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग करते हुए साफ कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी सामने आकर जवाब नहीं देंगे, आंदोलन जारी रहेगा।

बता दें कि बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महर्षि कॉलोनी के पास स्थित बाग में वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मान सिंह (68) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वह सैकड़ों बीघा बेशकीमती जमीन के मालिक थे और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में जमीन विवाद को हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के मैनेजर अंकित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। हत्या की गंभीरता को देखते हुए देर रात प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण और आईजी अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण कर एसपी को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। गुरुवार को तनावपूर्ण हालात के बीच एसपी अनूप सिंह स्वयं प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को निष्पक्ष जांच व शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने जाम समाप्त किया।
प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया दुबे, पूर्व बार अध्यक्ष सुशील मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र सिंह परमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो अधिवक्ता समाज बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। इस दौरान कई सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : 10 साल बाद हिंदू-मुस्लिम एक साथ… धार भोजशाला में हो रही सरस्वती पूजा और नमाज, 8000 पुलिसकर्मी तैनात














