
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में चंगाई सभा की आड़ में कथित रूप से धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार रविवार को रतनपुर गांव निवासी संतलाल के घर पर चंगाई सभा आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आरोप है कि सभा के दौरान हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं और ईसाई धर्म अपनाने पर बीमारी से मुक्ति व आर्थिक सहायता का प्रलोभन दिया गया। गांव के एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर संतलाल, संतोष कुमार और अलखरानी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से बाइबिल, भजन पुस्तिकाएं और ईसाई धर्म प्रचार से जुड़ी सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : अंकल, हमारे सर को मत भेजिए..! मैनपुरी में टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए DM के पास पहुंचे नन्हें छात्र













