
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । जहानाबाद/ पुलिस ने 10 माह पूर्व बहला फुसला कर भगाकर ले जाई गयी नाबालिक किशोरी को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। बता दें कि जहानाबाद कस्बे के एक मोहल्ला से 2 अगस्त 2022 को बहला फुसला कर नाबालिक किशोरी को चांदबाबू उर्फ चांद निवासी मुहल्ला मलिकपुर जहानाबाद एवं शिवनारायण उर्फ शिवा निवासी महाबली का पुरवा थाना ठठिया जनपद कन्नौज भगा कर ले गये थे ।
वहीं जिसका मुकदमा नाबालिक किशोरी की मां ने दो आरोपियों के विरुद्ध पुत्री को भगा कर ले जाने एवं दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट के तहत दर्ज कराया गया था। कस्बा इंचार्ज प्रशांत कटियार हमराही फोर्स के गश्त कर रहे थे कि कस्बे के बस स्टाप चौराहे से नाबालिक किशोरी को बरामद कर डाक्टरी परीक्षण को फतेहपुर भेजा तथा वांछित अभियुक्त शिवनारायण व चांद बाबू को गिरफ्तार कर न्यायालय फतेहपुर भेजा है।