दैनिक भास्कर ब्यूरो
किशनपुर, फतेहपुर । किशनपुर कस्बे में होनी वाली भव्य रामलीला की तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। रामलीला व मेले की जिम्मेदारी एक बार फिर नगर पंचायत के लोगों ने उत्तम सिंह को सौंपी है। मंगलवार को कस्बा स्थित राम-जानकी मंदिर में नगर के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अध्यक्ष पद का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से एक बार फिर पूर्व में रामलीला अध्यक्ष रहें उत्तम सिंह को कमान सौंपी गई। बैठक की शुरुआत से पहले पिछले वर्ष कमेटी के कार्यकर्ता रहे आकाश उर्फ अक्कू शुक्ला की मौत पर सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। पूर्व मे अध्यक्ष रहे उत्तम सिंह ने पिछले वर्ष के कार्यकाल का लेखा जोखा सौंपा। पिछले वर्ष पांच लाख 49 हजार 22 रुपये की मेले से आय हुई थी जबकि 7 लाख 67 हजार 8 रुपया खर्च हुआ था जिसके चलते 2 लाख 18 हजार 501 रुपया का घाटा लगा था।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष खराब मौसम के कारण मेले का रंग फीका हो गया था। जिसके बाद अध्यक्ष उत्तम सिंह ने दुकानदारों का किराया माफ कर दिया था। बेहतर नेतृत्व के चलते एक बार फिर लोगों ने तीसरी बार उत्तम सिंह को रामलीला कमेटी अध्यक्ष चुना है। इस मौके पर कस्बे के आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।