
- अवैध क्लीनिक सीज, दर्ज होगी एफआईआर !
फतेहपुर: ऐलई रोड हरदो गांव स्थित अवैध रूप से संचालित आदित्य हास्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग की नोडल व खागा सीएचसी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान वहां मौजूद महिला कर्मियों के द्वारा टीम के साथ गाली-गलौज व अभद्रता शुरू कर दी गई और दबाव बनाने का प्रयास किया गया। टीम ने कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया और एफआईआर के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक द्वारा कोतवाली में महिला संचालक व उसकी सहयोगी कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
बता दें कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही करने वाली नोडल टीम के प्रभारी व डिप्टी सीएमओ डा. इश्तियाक अहमद अपनी टीम के साथ खागा सीएचसी पहुंचे और यहां से सीएचसी अधीक्षक डा. सरल सोनी व महिला स्टाफ को लेकर ऐलई रोड हरदो स्थित आदित्य हास्पिटल पहुंचे। टीम जैसे ही हास्पिटल पहुंची और वीडियो बनाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद महिला कर्मचारियों के द्वारा टीम के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया गया और झगड़ा पर आमादा हो गए।
यह देख टीम ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो अस्पताल की महिला कर्मचारी शांत हो गई। टीम ने अस्पताल का वीडियो बनाते हुए जांच शुरू की तो अस्पताल के अंदर से गर्भपात की दवाएं, बहोेशी के दवाएं, डिलीवरी के उपकरण, इंजेक्शन व आपरेशन करने के सभी उपकरण समेत कई दवाएं बरामद हुई। जांच के दौरान संचालिका द्वारा हास्पिटल पंजीयन सम्बन्धी कोई अभिलेख नहीं दिखाए जा सके।
टीम ने कार्यवाही करते हुए हास्पिटल को सील कर दिया। इसके बाद डा. सरल सोनी द्वारा कोतवाली में अस्पताल संचालिका व उनकी महिला सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर के लिए तहरीर दी गई। सीएचसी हरदो के अधीक्षक डा. सरल सोनी ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम के साथ अभद्रता व गाली-गलौज की गई और कार्यवाही में बाधा डाली गई। अस्पताल से काफी सामान जब्त किया गया है और एफआईआर के लिए तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर आरके सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
ये भी पढ़े:
डोनाल्ड ट्रंप मना रहे थे छुट्टियां, अचानक एअरस्पेस में घुसा अज्ञात विमान, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक!
https://bhaskardigital.com/donald-trump-celebrating-holiday-plane-entered-airspace/
बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल! सुप्रीम कोर्ट पहुंची महुआ मोइत्रा, चुनाव आयोग के खिलाफ दायर की याचिका
https://bhaskardigital.com/bihar-voting-list-mahua-moitra-reached-supreme-court/