
फतेहपुर । इंटेलिजेंस विंग, एसओजी व थरियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शातिर वाहन चोर गिरोह के पांच सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के दो ट्रैक्टर, एक ट्राली और पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार बीती 30 दिसंबर की रात थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा कस्बा स्थित सराय सईद खां बाजार से एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इससे पहले 22 दिसंबर को खागा कोतवाली क्षेत्र के उम्मेदपुर गांव से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना हुई थी। दोनों मामलों में पीड़ितों की तहरीर पर संबंधित थानों में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर इंटेलिजेंस विंग, एसओजी व थरियांव पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं।
टीम का नेतृत्व इंटेलिजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा व थरियांव थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कर रहे थे। रात्रि गश्त व संदिग्ध चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर बिना नंबर की लग्जरी कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आयु सिंह उर्फ अमित, प्रदुम श्रीवास्तव, विकास यादव, शिवम पंडा और गोविंद यादव बताए, जबकि फरार साथियों के नाम अनुज उर्फ गौरव सोनी व शैलेंद्र उर्फ शैलू यादव हैं।
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी पेशेवर वाहन चोर हैं, जो गांव-कस्बों में रेकी कर ट्रैक्टर चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया, वहीं फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई को लेकर खुलासा करते हुए एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने इसे अपराध नियंत्रण में पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया।
यह भी पढ़े : फतेहपुर : अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 12 भट्ठियां की ध्वस्त, 150 लीटर कच्ची शराब बरामद













