फतेहपुर : बकरी व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

फतेहपुर। इंटेलिजेंस विंग व कोतवाली पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान में अज्ञात पिकअप सवार लुटेरों द्वारा अंजाम दी गई बकरी व्यापारी के साथ लूट की वारदात का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त लोडर गाड़ी, एक अदद देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और नगदी भी बरामद किया है।

सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, उपनिरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, अखिलेश यादव, अनिश शुक्ला, इंटेलिजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा, एसओजी प्रभारी विनोद यादव मय टीम बीती भोर पहर अपने हमराहियों के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के बकन्धा मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने एक लोडर सवार दो संदिग्धों को आते देखा। पुलिस टीम को देख चालक गाड़ी मोड़ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने दोनों को लोडर समेत गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम अंसार उर्फ चिड़िया उर्फ चांद निवासी जहानपुर बिन्दकी व सुशील कुमार पुत्र दयाराम लोधी निवासी बड़ी बाजार खजुहा कोतवाली बिन्दकी बताए हैं। पुलिस टीम ने अभियुक्तों की तलाशी के दौरान एक देशी तमंचा, मय दो अदद जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और 14,600 रुपये नगदी भी बरामद किए हैं। बरामद की गई नगदी व मोबाइल को अभियुक्तों ने विगत कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान में बकरी व्यापारी रामपाल की कनपटी में तमंचा सटा कर की गई लूट की वारदात के दौरान लूट जाना स्वीकार किया है। बरामद की गई नगदी व मोबाइल को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है, जबकि लोडर को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है।

अभियुक्तों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में न्यायालय पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को शातिर बदमाश व लूट गिरोह के सक्रिय सदस्य करार दिया है। ये गिरोह हाइवे व अन्य बाजारों से सवारियां बिठाते थे, और सुनसान स्थान पर तमंचा सटा कर उनसे नगदी व सामान छीन लेते थे, फिर गाड़ी से जबरन उन्हें उतार कर मौके से फरार हो जाते थे। दोनों अभियुक्तों ने कानपुर जिला के कई अन्य थाना क्षेत्रों में सवारियों के साथ हुई लूट की कई बड़ी वारदातें भी स्वीकार की हैं।

पुलिस ने अभियुक्त सुशील को बिन्दकी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बताया है, जिसका आपराधिक इतिहास खंगाले जाने का दावा किया है। अभियुक्त ने लूट गिरोह में शामिल अपने कुछ अन्य रिश्तेदार साथियों के भी नाम स्वीकार किए हैं, जिनकी भूमिका की भी पुलिस टीम जांच-पड़ताल व सुरागरशी और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

यह भी पढ़े : आजादी की लड़ाई में राष्ट्रगीत ने भरा जोश… ‘वंदे मातरम’ के 150 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक डाक टिकट और सिक्का

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें