दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । खागा में किशनपुर पुलिस ने विगत दो दिन पूर्व की रात कस्बे में अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गई चोरी की अलग अलग वारदातों का महज 24 घण्टे में खुलासा कर घटना को कारित करने वाले तीन शातिर चोरों को थाना क्षेत्र के दादो पुल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने अपने नाम गेंदा लाल पुत्र सीताराम निवासी महियागढ़ थाना फतेहाबाद जिला आगरा हाल पता राघोपुर जिला बाँदा थाना कमासिन, दिनेश निषाद, मनोज निषाद पुत्रगण बद्री व रामनिशाद पुत्र राजन निवासीगण राघोपुर थाना कमासिन जिला बाँदा बताया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो की निशानदेही में पुलिस टीम ने सभी दुकानों से चोरी किया गया सामान, कस्बे के नांगा बाबा कुटी के पीछे स्थित एक सुनसान स्थान से बरामद कर लिया। तथा अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने दो बैंक पासबुक, दो तमंचे मय चार जिन्दा कारतूस व दो अदद बाइके भी बरामद किया है।
तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो में गेंदा लाल अपने ननिहाल में रह रहा है। जिसने साथियो के साथ मिल चोरी की योजना बनाई थी। सभी अभियुक्त नशे के आदी व शातिर अपराधी हैं। योजना के अनुसार अभियुक्त मनोज ने 15 दिन पूर्व ही पैशन प्रो बाइक खरीदा था। जो कि वारदात की रेकी करने के लिए पूरे नगर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के दिन खुलेआम नगर में घूमा था। जिसने नगरीय पुलिस की सक्रियता व रात्रि गस्त की सत्यता को भांप साथियों को पूरी जानकारी हासिल कराई थी। इसके बाद सभी ने मिलकर चोरी की योजना बना संयुक्त रूप से एक ही रात में कस्बे की कई छोटी बड़ी दुकानों को अपना निशाना बना लाखों रुपये का सामान पार कर दिया था। भुक्तभोगी दुकानदारों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी जिसने मुखबिरों का जाल भी बिछाया था।
मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर पुलिस ने सभी अभियुक्तो को महज 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी व घटना के अनावरण टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी शाही, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, शशिकांत सरोज, ताज हसन, कमलेश कुमार व उनके हमराही महिला पुरुष सिपाही शामिल रहे।