दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । असोथर पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के गांव राजरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में अंजाम दी गई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस टीम ने विद्यालय से चोरी किये गये आठ पंखे बरामद किया है। बता दें कि विगत कुछ दिनों पूर्व असोथर थाना क्षेत्र के राजरामपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कमरों में लगे पंखे, अन्य उपकरण व सामग्री चोरी कर ले गए थे। विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। प्रधानाचार्य की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात चोरो की सुरागरशी में जुटी थी।
अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
इसी दौरान थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौर्य अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त पर थे तभी मुख़बिर ने एक सन्दिग्ध ब्यक्ति के जरौली गाँव के पास मौजूद होने की सूचना दी। पुलिस टीम मुख़बिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर अभियुक्त सामान छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पुलिस टीम ने आठ अदद छत वाले पंखे बरामद किया है।
वहीं अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम अवधेश निषाद निवासी ग्राम छोटा का डेरा मजरे जरौली बताया है जिसने बरामद पंखों को विगत कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के राजरामपुर गाँव प्राथमिक विद्यालय में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चोरी किये जाने की बात स्वीकारी है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया है।