दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
किशनपुर, फतेहपुर । किशनपुर कस्बे में बुधवार की शाम एक ठेकेदार की बाइक की डिग्गी से चार लाख रुपये चोरी हो गए थे घटना के बाद देर रात एएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था चौबीस घण्टे के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
बुधवार की शाम करीब पांच बजे चंदापुर मजरे गढ़ा गांव निवासी ठेकेदार हरिशरण त्रिपाठी के भतीजे विवेक त्रिपाठी व सीताराम ने कस्बा स्थित स्टेट बैंक से चार लाख रूपए निकाले थे। बाइक की डिग्गी में रुपये रखकर कस्बा निवासी रमेश चंद्र अग्रवाल की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर कपड़े खरीदने लगे थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने डिग्गी में रखे चार लाख रुपए पार कर दिए थे। हालांकि पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी।
रात को एसपी उदयशंकर सिंह ने घटना के खुलासे को लेकर दो टीमो का गठन कर दिया था। गुरुवार को स्वाट व सर्विलांस की टीमो ने घटनास्थल का मुआयना कर खुलासे के प्रयास शुरू कर दिया। मगर गुरूवार रात तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी। दिनदहाड़े बीच बाजार में बैंक के बगल से हुई इस चार लाख रूपए की चोरी से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं पुलिस की माने तो सीसीटीवी के आधार पर पहचान कराई जा रही है। घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बिना नंबर की दिखाई दे रही है जिससे संदिग्धों को ढूंढने में मशक्कत करनी पड़ रही है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X