दैनिक भास्कर ब्यूरो
फ़तेहपुर । एसओजी, कोतवाली व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो दिन पूर्व अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े सरेराह बाइक सवारों से लूट कांड को अंजाम देने वाले चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से पुलिस टीम ने लूट की रकम भी बरामद कर ली।
विगत दो दिनों पूर्व राधानगर थाना क्षेत्र के केवई गांव निवासी रूपचन्द्र शुक्ला पुत्र महेश प्रसाद पुरानी कचहरी से जमीन का बैनामा कर अपने गांव के साथी नरेंद्र गुप्ता के साथ बाइक से घर लौट रहे थे तभी जैसे ही बाइक सवार बिन्दकी बस स्टॉप के पास पहुंचे बाइक सवार चार बदमाशो ने ओवरटेक कर बाइक रोक ली और रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। शहर क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह अंजाम दिए गए लूट कांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। भुक्तभोगी ने घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी। पुलिस ने वादी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एसपी उदय शंकर सिंह ने स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए कोतवाली समेत एसओजी द्वितीय व सर्विलांस की संयुक्त टीम बनाकर घटना के शीघ्र खुलासे के दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस टीम घटना की जांच व आरोपियों की सुरागरशी में जुटी थी।
इसी दौरान शनिवार को भोर पहर एसओजी प्रभारी द्वितीय विंध्यवासिनी तिवारी, सर्विलांस प्रभारी व कोतवाली के एसएसआई सन्तोष कुमार सिंह, एसआई दिवाकर सिंह, एसआई शिशिर कुमार सिंह, एसआई सत्य प्रकाश व हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के नौआबाग तिराहा स्थित परिहार ढाबा के पास से मुख़बिर की दी गई सूचना पर सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान लूट कांड को अंजाम देने वाले चारो आरोपितों राजमल सिसौदिया पुत्र प्रकाश सिसौदिया निवासी छावड़ा थाना छावड़ा जिला बारा राजस्थान, असवन्त उर्फ कल्लू पुत्र भरत सिंह सिसौदिया निवासी ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, शैलेन्द्र सिसौदिया पुत्र नेहरुलाल निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश, मेहताब सिसौदिया पुत्र नाथू लाल निवासी कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने वारदात में प्रयुक्त की गई दोनों बाइके, 25 हजार की नगदी, 4 मोबाइल फोन, टीन तमंचे मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्त शातिर अपराधी हैं। जो कि इसके पूर्व भी जिले में लूटपाट समेत अन्य संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना के खुलासे व अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एएसपी विजयशंकर मिश्र, सीओ जाफरगंज परशुराम त्रिपाठी, सीओ बिंदकी सुशील दुबे ने पुलिसलाइन के सम्मेलन कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।