फतेहपुर : कई मामलों में वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । गश्त के दौरान मुख़बिर की सटीक सूचना पर थरियांव थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ दो अभियुक्तो सावेद आलम पुत्र हमीद अली व सुबराती पुत्र शेरू निवासी ग्राम करमचन्दपुर मजरे सांडा थाना थरियांव को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से विभिन्न संगीन आपराधिक मामलों में वांछित थे। 

गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। इसी प्रकार थाना उपनिरीक्षक उमेश यादव ने दो वांछित अभियुक्त अंशू उर्फ बोधन पुत्र रमाशंकर पटेल व दिब्याशु उर्फ राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम गढ़ झाऊमेदनीपुर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से चोरी के एक मामले में वांछित थे।

इसी तरह असोथर थाना उपनिरीक्षक रमेश कुमार मौर्य ने गस्ती के दौरान एक नफ़र वारन्टी अभियुक्त गब्बर पुत्र भिखारी चमार निवासी ग्राम कुसुम्भी थाना असोथर को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से एक महिला से जबरन मारपीट, गालीगलौज, जानमाल की धमकी व छेड़छाड़ मामले में वांछित था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई