
- खनिज विभाग की मेहरबानी से मौज कर रहे खनन माफिया
- अढावल सहित कई स्थानों में भारी पैमाने पर हो रहा अवैध खनन
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर : जिले में अवैध खनन के बढ़ते मामलों और खनन माफियाओं के निरंतर बढ़ते प्रभाव से प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अवैध खनन के मामले में खदानों में सीसीटीवी और धर्मकांटे लगाने के बावजूद कोई ठोस असर नहीं पड़ा है। यह साफ संकेत है कि खनन माफिया और अधिकारियों के बीच कोई न कोई सेटिंग है, जो अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।
वायरल वीडियो में दिखाए गए ओती और अढावल खदानों में हो रहे अवैध खनन के मामले में भी कार्रवाई का कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है। वहीं, दूसरे स्थानों पर भी बिना अनुमति मिट्टी का खनन किया जा रहा है, जिससे न सिर्फ पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार को भी राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है।

बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र की ओती व अढावल की खदानों में जमकर अराजकता जारी है अवैध तरीके से खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जो ओती खंड 4 का बताया जा रहा है जिसमें पट्टेधारक संजय पांडे द्वारा पोकलैंड मशीनों से यमुना से मोरंग निकाली जा रही है साथ ही सूत्र बताते हैं कि अपने क्षेत्र से आगे बढ़कर भी अवैध खनन किया जा रहा है।
इसी तरह यमुना नदी से कुछ सौ मीटर दूर बलुई मिट्टी का बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है। अनुमति की आड़ में 15 से 20 फीट गहरी खुदाई कर इलाके को तालाब में तब्दील कर दिया गया है। यहां एक क्षेत्रीय माफिया जेसीबी व दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर खनिज विभाग की सेटिंग बताकर धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहा है।

असोथर थाना क्षेत्र के गेडूरी गांव में भी बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी है। यहां सातों धर्मपुर के करीब एक सब स्टेशन में हजारों घन मीटर मिट्टी खोदकर पहुंचाई जा चुकी है। किसान को निःशुल्क मिट्टी की आड़ में सामान्य अनुमति लेकर माफिया, मिट्टी का अवैध कारोबार कर लाखों करोड़ों के वारे न्यारे कर रहे हैं और सरकार को फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हो रही। खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता की मेहरबानी से खनन माफियाओं की चांदी है। जिले के कई इलाकों में अवैध खनन बदस्तूर जारी है।
इस बाबत अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि ओती खदान, अढावल सहित सभी स्थानों में टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी। अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।