दैनिक भास्कर ब्यूरो,
अमौली, फतेहपुर । एक तरफ सरकार जल शक्ति मिशन के तहत गांव गांव में पाइप लाइन डालकर प्रत्येक घरों में स्वच्छ जल पहुचाने का दावा कर रही है और लोगो को जल बचाने को जागरूक भी कर रही है। वहीं विभागीय जिम्मेदारो की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर स्वच्छ जल नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है।
बता दें कि कस्बे के अमौली ब्लॉक गेट के सामने पाइप लाइन लीकेज होने से लगभग एक महीने से रात हो या दिन पानी लगातार बह रहा है। इसके बावजूद किसी भी जिम्मेदार ने बर्बाद हो रहे पानी को नहीं देखा और न ही लीकेज को ठीक कराना मुनासिब समझा। जबकि जिम्मेदारो का प्रतिदिन इसी रास्ते से आवागमन होता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार देख कर अनजान बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पाइप लाइन लीकेज होने से घरों में पानी नही पहुँच पाता है जिससे पानी की किल्लत बनी रहती है समस्या को देखते हुए इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से भी की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ने उपरोक्त जन समस्या का कोई स्थाई हल निकाला जाना मुनाशिब नही समझा, नतीजतन समस्या जस की तस बनी हुई है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X