फतेहपुर : वृद्ध महिला के जेवरात उतार ले गया पड़ोसी युवक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर में थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली गांव निवासी वृद्ध महिला फूलमती पत्नी स्व.मोहन लाल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि बीती रात वह सबमर्सिबल की कोठरी में लेटी हुई थी तभी भोर पहर नथनपुर का रहने वाला नागेंद्र यादव कोठरी के अंदर लगा सबमर्सिबल का स्टार्टर चोरी कर रहा था अचानक नींद खुली तो मुंह दबाकर जबरन नाक से सोने की कील उतारने लगा। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।

एफआईआर लिखने के बजाय पुलिस ने थाने से भगाया

वहीं पीड़ित वृद्ध महिला ने बताया कि वह शिकायत लेकर स्थानीय थाने पहुंची तो वहां से पुलिस ने डाट-फटकार कर भगा दिया। वहीं महिला ने एक सिपाही पर आरोपित की मदद करने का आरोप लगाया है जिसके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दी गई हैं। इस मामले पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु