फतेहपुर : नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना 

दैनिक भास्कर ब्यूरो

किशनपुर, फतेहपुर । नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को सभासदों के साथ बैठक हुई, नगर पंचायत अध्यक्ष ने पूरे नगर पंचायत में 154 घंटे महासफाई अभियान चलाने का फैसला लिया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने नगर पंचायत में इंडिया स्वच्छता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित बैठक में सभासदों के साथ बैठक कर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर ने पूरे नगर पंचायत में महासफाई अभियान चलाने का संकल्प लिया। यह सफाई अभियान 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बराबर 154 घंटे नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए चलेगा ।

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पूरे नगर पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए यह एक विशेष पहल चलाई गई है जिसमें एक वाहन भी शामिल किया गया है जो नगर पंचायत के हर घर तक पहुंचकर लगे कूड़े के ढेर को भी हटाएगा जिसको मंगलवार बैठक के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया है। इस महासफाई अभियान में सफाई कर्मचारी भी निरंतर लगे रहेंगे।

नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि आदर्श नगर पंचायत को स्वच्छ नगर पंचायत बनाने के लिए लगातार नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिससे नगर पंचायत को स्वच्छ रखा जा सके। जिसके तहत एक नई पहल की गई है जिससे जल्द ही नगर पंचायत सभी नगर पंचायतों से बेहतर होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सोनकर ने लोगों से भी अपील की कि कूड़े को सड़क पर व इधर उधर न फेंके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें