
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थाना बकेवर क्षेत्र की रहने वाली हिंदू किशोरी थाना कोतवाली बिन्दकी के गांव में मौसी के यहाँ रहकर पढ़ रही थी। रोजाना की तरह 7 जुलाई को जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने बिंदकी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा लिखवाया। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने पर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गये और कोतवाली पहुंचकर आरोपित व उसके परिजनों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। हालांकि प्रकरण बकेवर, बिन्दकी, ललौली थानों से जुड़ा होने के कारण तीनों थानों की पुलिस किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए हाथ-पैर मार रही है।
आरोपी के घर ताला बंद, फरार हुए परिजन
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी बिन्दकी थाना क्षेत्र में अपनी मौसी के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ ललौली कस्बा निवासी फैजान पुत्र खालिक जो कि बकेवर थाना क्षेत्र के भैंसौली गांव में अपने बुआ के यहां रहकर पढ़ रहा था। इसी के चलते दोनों एक दूसरे के संपर्क में आ गए, जान पहचान के साथ मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया जिस पर 7 जुलाई को फैजान किशोरी को लेकर फरार हो गया। उधर किशोरी जब वापस घर नहीं पहुंची तो बेहाल होकर परिजनों ने कोतवाली में सूचना देते हुए देर रात में मुकदमा पंजीकृत कराया।
फतेहपुर में लव जिहाद के मामले बढ़े
मामला हिंदू संगठनों की जानकारी में आया तो उन्होंने भारी संख्या के साथ कोतवाली पहुंचकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की संजीदगी को देखते हुए तीन थानों की पुलिस किशोरी के सकुशल बरामदगी में जुट गई। बिंदकी कोतवाली पुलिस आरोपी फैजान के घर ललौली में दो बार दबिश दे चुकी है। जहां मंगलवार को दबिश के दौरान आरोपी के घर का ताला बंद मिला। लोगों के अनुसार बिंदकी से आई पुलिस आरोपी के घर नापजोख कर चली गई। जबकि ललौली थाने की पुलिस आरोपी की तलाश व बिन्दकी पुलिस के सहयोग में सक्रिय है।
किशोरी की बरामदगी के लिए हाथ पैर मार रही तीन थानों की पुलिस
इस बाबत कोतवाली बिन्दकी प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम बराबर आरोपित के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी की सकुशल बरामदगी की जाएगी।