Fatehpur : नहर से मिला लापता ई-रिक्शा चालक का हत्यायुक्त शव

  • धारदार हथियार से हुई हत्या, इलाके में सनसनी

Fatehpur : हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रहीमलन के पुरवा के पास नहर किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पहचान कराई, तो वह 16 अक्टूबर से लापता ई-रिक्शा चालक नीरज निषाद का निकला।

बता दें कि नीरज देवरानार गांव का निवासी था और रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शनिवार सुबह राहगीरों ने नहर किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। शव पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है। पुलिस का मानना है कि युवक की चाकू से गोदकर हत्या की गई और शव को नहर किनारे फेंक दिया गया।

एडिशनल एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, सर्विलांस, और पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस जघन्य वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : Banda : पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी विस्फोटक बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें