Fatehpur Murder : पहले प्रेमिका के साथ पी शराब, फिर पीटा; प्राइवेट पार्ट में डालकर कर दी हत्या, आरोपी बोला- ‘पिता की मौत का बदला लिया’

Fatehpur Murder : शातिर अपराधी सर्वेश निषाद ने महिला को शराब पिलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसके प्राइवेट पार्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया। हत्या के बाद वह खुद ही पुलिस थाने पहुंचकर गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन कपड़ों पर लगे खून के धब्बों से उसकी भूमिका संदिग्ध साबित हुई।

फतेहपुर जिले में, शातिर दिमाग सर्वेश निषाद ने महिला की नृशंस हत्या के बाद सोमवार तड़के साढ़े छह बजे खुद ही शव मिलने की जानकारी दी। शव की जानकारी मिलते ही पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने उसे थाने में बैठाकर घटना स्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि आरोपी ने सुबह थाने पहुंचकर बताया कि वह महिला के साथ शाम को बाजार गया था।

बाजार से लौटकर दोनों ने जंगल में शराब पी। इस दौरान वह नशे में हो गया। रात को सब्जी खरीदकर वह रिश्तेदार के घर असहट गांव चला गया और सो गया। उसकी सुबह नींद खुली तो उसने अपने फोन की तलाश शुरू की, तभी घटनास्थल पर महिला का शव पड़ा देखा। पुलिस ने उसे थाने में बैठाकर घटना स्थल पर भेजा, लेकिन जंगल और झाड़ियों के कारण शव को तुरंत नहीं देखा जा सका।

कपड़ों पर लगे थे खून के धब्बे

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए, जिससे शक हुआ। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने चेहरे को धोया और खून को साफ किया है। पति की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।

पति का आरोप : साजिश के तहत हत्या, महिला के छह बच्चे

महिला के छह छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी नौ साल की और सबसे छोटा बच्चा छह महीने का है। पति ने बताया कि आरोपी घर से कुछ ही दूरी पर रहता है और अक्सर उसके घर आता-जाता था। उसकी पत्नी पर आरोपी ने अपने पिता की हत्या का झूठा आरोप लगाया है, जबकि उसके पिता कभी उसके घर नहीं आए। पति का दावा है कि आरोपी ने साजिश रचकर उसकी पत्नी की हत्या की है। रात को आरोपी शराब पिलाकर और फिर घटना को अंजाम दिया।

पुलिस की पूछताछ और सुराग

पुलिस ने शराब की दुकान और सब्जी विक्रेता से पूछताछ की है। उन्होंने स्वीकार किया कि सर्वेश निषाद दोनों को बाजार से आने-जाने के दौरान मिला था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जो दमहा नाले के बीच के क्षेत्र को कवर करता है। पुलिस अब आरोपी से जुड़ी अन्य संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : बिरमा नदी में तैरता मिला महिला का शव, पुलिस ने गड्ढा खुदवाकर दफनाया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें