
खागा,फतेहपुर : खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गांव के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो चचेरे और एक मौसेरे भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राखी का त्योहार मनाने जा रहे भाइयों के परिवारों में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, कौशांबी जिले के ननका का पुरवा मजरे कनवार गांव निवासी अंकुश 18 पुत्र हरिश्चंद्र यादव, चचेरा भाई मंजीत 20 और मौसेरा भाई अनिल 20 निवासी गुलामीपुर थाना सैनी, तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपनी मौसेरी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे। जैसे ही तीनों मुबारकपुर गेरिया गांव के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। भाइयों और बहन के घर का त्योहार का माहौल मातम में बदल गया और गांव में सन्नाटा छा गया। इस बाबत खखरेरू थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण हेलमेट न पहनने से सिर पर लगी गंभीर चोट है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद









