
भास्कर ब्यूरो
- सास को गम्भीर हालत में किया गया रिफर
Fatehpur : ललौली थाना क्षेत्र के लोहारगढ़वा मजरे कोंडार गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला अचानक ढहने से बहू की मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार लोहारगढ़वा मजरे कोंडार गांव की बुजुर्ग महिला ननकीवा पत्नी भगवानदीन निषाद अपनी बहू रामप्यारी पत्नी दिलीप के साथ एक टीले से मिट्टी खोद रही थीं। इसी दौरान अचानक टीला धसक गया और दोनों मलबे में दब गईं। ग्रामीणों ने शोर सुनकर दोनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहू रामप्यारी की सांसें थम चुकी थीं। हादसे में घायल ननकीवा को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग की है।