Fatehpur : पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर खाक

Fatehpur : दीपावली से पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज स्थित पटाखा मार्केट में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी मंडी को अपनी चपेट में ले लिया। सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गईं, वहीं कई चारपहिया व दोपहिया वाहन भी आग की लपटों में घिरकर खाक हो गए।

आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह बाजार एमजी कॉलेज परिसर में अस्थायी रूप से लगाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मंडी में मानकों को दरकिनार कर पटाखा दुकानों को बिना किसी मानक के एक दलाल के माध्यम से फायर और पुलिस की मिलीभगत से जगह दी गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों स्थानों पर लाइसेंस के नाम पर वसूली हुई थी। एसपी की सख्ती के बाद भी मानकविहीन दुकानें लगाई गईं, जिसका नतीजा आज भयावह हादसे के रूप में सामने आया।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और आग बुझाने में जुट गईं। पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल भेजा। फिलहाल आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लापरवाही ही इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। पूरे इलाके में धुएँ का गुबार छाया हुआ है। घंटों से पटाखा बाजार धू-धूकर जल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें