
खागा, Fatehpur : किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में रिश्ते में चाचा और भतीजी ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि हथगांव थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी शैलेस पासवान, 25 वर्षीय, का विगत कुछ वर्षों से किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी, रिश्ते में भतीजी लगने वाली नाबालिग अंकिता, 17 वर्षीय, पुत्री शिवबाबू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शैलेश अक्सर अपनी कथित प्रेमिका से मिलने बहाने से उसके घर आया करता था। ग्रामीणों के अनुसार, विगत कुछ दिनों पूर्व शैलेश अपनी रिश्तेदारी में अंकिता के घर आया था, जहां से वह अपनी कथित प्रेमिका के साथ घूमने के बहाने खेत की ओर गया। वहां दोनों प्रेमी-प्रेमिका प्रेमलीला में मग्न हो गए थे। प्रेमिका के स्वजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई, फिर किशोरी के घर से बाहर निकलने पर उनकी पूरी तरह पाबंदी लगा दी। प्रेमी शैलेश अपने गांव लौट गया था।
बुधवार की देर शाम, शैलेश अपने गांव से कथित प्रेमिका अंकिता से मिलने उसके गांव आया, जहां दोनों ने चोरी-छुपे जंगल में जाकर एक खेत के अंदर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। किशोरी के देर रात तक घर से लापता होने पर स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वे गांव के बाहर स्थित एक जंगल के पास खेत में दोनों को मरणासन्न अवस्था में पाए, तो स्तब्ध रह गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने प्रेमी-युगलों को जीवित रहने की आशंका के चलते तुरंत इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना की सूचना पाते ही सीओ ब्रजमोहन राय पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम के साथ स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे, जिन्होंने साक्ष्य संकलन किया और घटना का जायजा लिया। साथ ही, घटना के संबंध में दोनों के स्वजनों व ग्रामीणों से अलग-अलग पूछताछ की। पुलिस को साक्ष्य संकलन के दौरान घटना स्थल से सल्फास की दो खाली डिब्बियां भी मिली हैं।
प्रेमी युगलों की मौत की खबर पाते ही दोनों के स्वजनों में कोहराम मच गया। सगे संबंधी व रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल हो गए। मामले के संबंध में सीओ ब्रजमोहन राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है, और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।