फतेहपुर : प्रेम प्रसंग में गई जान! चौकी से 100 मीटर दूर इटावा के सौरभ की निर्मम हत्या

फतेहपुर। मंगलवार को मलवां थाना क्षेत्र के सराय शहजादा गांव के बाहर हरसिंहपुर रोड स्थित पुलिया के पास एक अज्ञात युवक का रक्तरंजित शव मिला था जिसकी पहचान इटावा के सौरभ यादव के रूप में हुई है।

बता दें कि जनपद फतेहपुर में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते तीन दिनों में दो शवों के मिलने से हड़कंप मचा है। वहीं मलवां थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के पास इटावा निवासी युवक सौरभ यादव की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि सौरभ का मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह युवती को अपने साथ इटावा ले जाना चाहता था। इसी बात को लेकर पहले भी युवती के परिजनों ने उसे समझाया था, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। सोमवार को सौरभ उक्त गांव पहुंचा, जहां युवती के घर पहुंचते ही विवाद बढ़ गया।

आरोप है कि युवती के पिता, जीजा व अन्य परिजनों ने मिलकर सौरभ पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका रक्तरंजित शव गांव के बाहर सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची मलवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है और आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुंअरपुर पुलिस चौकी घटनास्थल से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद दिनभर चले हंगामे और मारपीट की जानकारी पुलिस को नहीं लगी। समय रहते कार्रवाई होती तो घटना रोकी जा सकती थी।

यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें