फतेहपुर : कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली! 4 सगी बहनों समेत आधा दर्जन बच्चियां झुलसी

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के परेठी गांव में बीती देर शाम, अचानक हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। इस हादसे में चार सगी बहनें समेत लगभग आधा दर्जन मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं। सभी को स्वजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एक बच्ची की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के परेठी गांव निवासी चार सगी बहनें— राखी (4 वर्षीय), जानवी ( डेढ़ वर्षीय), शिवानी (11 वर्षीय), अंशिका (7 वर्षीय)— पुत्रियां कंधई, साथ ही सहेलियां उर्मिला (12 वर्षीय), पुत्री राजू, और शिवानी (8 वर्षीय), पुत्री प्रदीप कुमार, गांव के बाहर खेत के पास खड़ी आम के पेड़ के नीचे आम तोड़ रही थीं। तभी अचानक आई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सभी बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्वजनों को दी। सभी के स्वजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चों को आनन-फानन में निजी साधनों से जिला अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से झुलसी बच्ची अंशिका (सात वर्षीय) की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर मेडिकल हॉलट के लिए रेफर कर दिया। शेष सभी बच्चियों का इमरजेंसी वार्ड में इलाज शुरू किया गया।

डॉक्टरों ने इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर और सामान्य बताई है। हालांकि, अंशिका की हालत इलाज के दौरान देर रात तक नाजुक बनी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…