Fatehpur : भंडारे में गया था ललित, झाड़ियों में मिला शव; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Fatehpur : फतेहपुर में चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव के पास रविवार भोर पहर एक युवक का शव सड़क किनारे खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सड़क किनारे खेत में पड़ी गाड़ी और झाड़ियों में पड़े शव को देखकर सुबह टहलने निकले राहगीरों ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुट गए। शव की पहचान ललित वर्मा (35) पुत्र अशोक वर्मा निवासी सरहन बुजुर्ग के रूप में हुई।

परिजनों के अनुसार ललित शनिवार देर शाम झलियन गांव में आयोजित भंडारे में गए थे। रात में वह घर नहीं लौटे। मोबाइल भी बंद मिलने पर परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह झाड़ियों में शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। पत्नी ऊषा व परिवारजनों ने सिर पर गहरी चोट देखकर हत्या की आशंका जताई। मृतक की दो बेटियां आरबी (4 वर्ष) और पल्लवी (6 वर्ष) हैं।

परिजनों का कहना है कि ललित की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। फिर भी जिस हालात में शव मिला है, उससे स्पष्ट हत्या लग रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची चांदपुर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया।

वहीं घटना की जानकारी पर एएसपी महेंद्र पाल सिंह व सीओ जाफरगंज दुर्गेश दीप ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार को ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें