
- फतेहपुर में परचून की दुकानों से अवैध शराब बिक्री के बाद आबकारी सिस्टम की खुली पोल!
Fatehpur : फतेहपुर जिले के अमौली में परचून की दुकानों और घरों से खुलेआम मदिरा की बिक्री जारी है जिससे आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है।
बता दें कि चांदपुर थाना क्षेत्र में घरों और परचून की दुकानों से अवैध शराब बिक्री के वीडियो लगातार सामने आने के बावजूद कार्रवाई न होने के बीच दैनिक भास्कर के स्टिंग़ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मंगलवार को चांदपुर थाना क्षेत्र स्थित मदरी देशी शराब ठेके से खरीदे गए दो पाउच को मौके पर ही आबकारी विभाग के एप से जब स्कैन किया गया तो सामने आया कि मदरी ठेके पर बिक रही शराब वास्तव में ललौली ठेके की है।

इस खुलासे ने आबकारी विभाग के सिस्टम और निगरानी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। नियमों के अनुसार किसी भी ठेकेदार को आवंटित शराब उसी दुकान के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में एक ठेके पर दूसरे ठेके की शराब बिकना गंभीर अनियमितता और खेल को दर्शाता है। आरोप है कि ठेका संचालक और सेल्समैन मिलकर ओवररेट शराब भी बेच रहे हैं और यह खेल विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा है।
इस मामले में आबकारी जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जांच टीम गठित कर पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’













