फतेहपुर : बोलेरो की टक्कर से घायल मजदूर की मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जहानाबाद में बोलेरो की जोरदार टक्कर से दरवाजे पर सो रहे मजदूर की उपचार के बाद दूसरे दिन मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेजा है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिर्जापुर मकरंदपुर मजरे बेरहरा निवासी सुखनन्दी उर्फ तगवा पुत्र दयाराम 65 वर्षीय बुधवार की रात्रि अपने मकान के समीप सो रहा था तभी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए बोलेरो सवार चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको लेकर उपचार कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद गए ।

वहीं उपचार करा कर वापस घर ले गए। गुरुवार की देर रात सुखनन्दी ने दम तोड़ दिया। घायल मजदूर की मौत की स्वजनों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक के स्वजनों ने पुलिस को बोलेरो चालक के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। पुलिस फरार बोलेरो व चालक की सुरागरशी व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें