बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे शिक्षक
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । बकेवर बीएसए की सख्ती के बावजूद देवमई विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नहरामऊ के शिक्षकों की कार्यशैली में कोई खास परिवर्तन नहीं आया है जो कि आज भी अधिकांशतः ड्यूटी से नदारद रहकर अगले दिन उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय नहरामऊ में बच्चे तो उपस्थित रहे लेकिन अधिकतर शिक्षक नदारद मिले। विद्यालय में छह शिक्षकों की तैनाती है जिसमे सिर्फ दो ही प्रियंका सचान, पूजा तिवारी मौके पर मिली। शेष सभी ड्यूटी से नदारद रहे।
128 बच्चो में सिर्फ 26 मिले उपस्थित
नदारद शिक्षकों में सुचिता त्रिपाठी हेड मास्टर , रचना देवी समेत दो अज्ञात शिक्षको के नाम शामिल रहे। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की संख्या 128 है जिसमे सिर्फ 26 छात्र ही उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। शौचालय की स्थिति बद से बद्तर है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ला ने बताया कि दो लोग मेडिकल में हैं एक लोग सीसीएल में है और एक अन्य भी अवकाश पर हैं।