Fatehpur: पुलिस की मिलीभगत से चल रहा अवैध स्टैंड, डग्गामार वाहनों का आतंक

Fatehpur: चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे के तिराहे पर स्थानीय पुलिस के रहमोकरम से वर्षों से अवैध स्टैंड संचालित है। पुलिस इस अवैध स्टैंड को बंद कराने के बजाय अजब गज़ब बयान दे रही है !
बता दें कि अवैध स्टैंड में प्रतिदिन सड़क के किनारे दर्जनों डग्गामार वाहन खड़े होकर आवागमन को बाधित करते है।

सड़क पर सुबह भोर पहर से ही कस्बे से कानपुर के लिए दर्जनों वाहन फर्राटा भरते है इन वाहनों से संचालन के नाम पर गुंडा टैक्स की वसूली होती है। बीते दिनों सड़क किनारे वाहन खड़े होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी अवैध स्टैंड नही हट पाया। हैरत की बात यह है कि इन डग्गामार वाहनों से जब भी कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो सामान्य कार्यवाही कर औपचारिकता निभा दी जाती है।

कस्बे की चौकी पुलिस अवैध स्टैंड की अवैध वसूली से अछूती नहीं है यही वजह है कि आज तक अवैध स्टैंड नहीं बंद हो पाया! इस बावत अमौली चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह से अवैध स्टैंड पर सवाल किया गया तो उन्होंने गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि खबर प्रकाशित करना तो फोन क्यों किया ? मामले को लेकर चांदपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध स्टैंड को बंद करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/

यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/

बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस दिन नाखून कांटने से बचें क्या आप भी मालामाल होने की रखते हैं ख्वाहिश शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर – हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन कन्नड़ लेखिका बानू मुश्ताक ने रचा इतिहास दिल्ली में बारिश ने मचाई भारी तबाही