Fatehpur : मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अवैध खनन जारी, कार्रवाई के बाद भी पट्टेधारक बेखौफ

Fatehpur : फतेहपुर के खागा में मौनी अमावस्या जैसे पावन पर्व पर सरकार द्वारा खनन गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध खागा तहसील क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर नजर आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खनन कारोबारियों ने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाईं, जबकि तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।

बता दें कि खागा तहसील के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संगोलीपुर खदान में प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित भारी मशीनों से यमुना नदी में दिन रात खनन किया गया। आदेश के अनुसार मौनी अमावस्या सहित अन्य त्योहारों में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित रहा, बावजूद उसके आदेश को दरकिनार कर दिन रात अवैध तरीके से खनन किया गया। इस पूरे मामले में खनिज विभाग की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। बिना विभागीय संरक्षण के इतने बड़े पैमाने पर खनन संभव नहीं माना जा रहा

इससे पहले भी अवैध खनन को लेकर एसटीएफ द्वारा कई जिलों में कार्रवाई की जा चुकी है, बावजूद इसके हालात में कोई सुधार नहीं दिख रहा। संगोलीपुर खदान में बीते माह अवैध खनन पर प्रशासन ने जुर्माना लगाया था बावजूद पट्टेधारक बेखौफ है। गंगा समग्र समिति ने चेतावनी दी है कि यदि यमुना को अवैध खनन से नहीं बचाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।

वहीं, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण प्रहरी प्रवीण पांडेय ने कहा कि मौनी अमावस्या जैसे पवित्र दिन पर खनन यह साबित करता है कि माफिया शासन से भी ऊपर हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़े : कमरे में निर्वस्त्र कर पति मानसिक विक्षिप्त युवती से कर रहा था दुष्कर्म, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो दी जान से मारने की धमकी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें